Server नेटवर्क के वे रूप है जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेर को एक क्लाइंट के रूप में accept करता है और जो इसके बीच काम करते है वो client Server Model कहलाते है। इन्टरनेट पर server बहुत तरह के होते है। server हमेशा network के resources को manage करने के लिए प्रयोग किये जाते है। उदहारण के लिए आप मान लो - कोई यूजर ईमेल send / Recieve करने के लिए एक नेटवर्क server का ही प्रयोग करता है। या फिर use कोई वेबसाइट host करनी हो तो use server की जरूरत पड़ती है।
इन्टरनेट में बहुत तरह के server मिलते है जिसमे से है -
SERVER क्या होता है
इन्टरनेट में बहुत तरह के server मिलते है जिसमे से है -
- Application server
- Blade server
- Cloud server
- Database server
- Dedicated server
- Domain name service
- File server
- Mail server
- Print server
- Proxy server
- Standalone server
- Web server
Application server
Application Server भी एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो business के दृष्टिकोण से सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन के वितरण के लिए प्रयोग किया जाता है।
Blade server
ये भी एक प्रकार का server है जिसका प्रयोग electronic circuit Boards अन्य में किया जाता है। प्रत्येक server के अपने rights होते है।
Cloud server
इसमें आप अपने किसी को क्लाउड के रूप में सेव कर सकते है। ये सर्वर स्टोरेज की तरह काम करता है।
Post a comment