Blogger पर custom robots header tag के प्रयोग करने के बारे में आज इस post पर आपको बताएँगे | हमारे blog के अच्छी seo के लिए custom robots header tag को use करना बहुत जरूरी होता है| इसके जरिये हम अपने post को search में कुछ बेहतर तरीके से दिखा सकते है, जिससे site की search रैंकिंग और भी अच्छी होती है |
Custom robot header tag On Blogger
जैसा की आप जानते है कि blogger google की ही एक सर्विस है | इस पर आप अपने text को share कर सकते है | यहाँ पर google ने blogger पर blog के अच्छी seo के लिए हमे custom robot header tag का option भी दिया है क्योकि कोई भी human हमारी blog और post को index नहीं करता है| अगर ऐसा होता तो ये robots tag की जरूरत ही नहीं पड़ती| index और submit करने का काम robots के द्वारा किया जाता है जिसे हम विशेष निर्देश देकर ही प्रयोग कर सकते है इसके लिए हम custom robots header tag का प्रयोग करते है| जिससे की हर blogger को एक अच्छा seo का अनुभव मिल सके | आप चाहे तो seo को और भी अच्छा करने के लिए robot.txt का प्रयोग कर सकते है|
Custom robots header tag की setting कैसे करे?
Step 1:
a. आप simple, तरीके से blogger में sign in करे|
b. अब आप setting में जाये और search preferences पर click करे|
c. Yes पर click करे अब आपको custom robots tag open हो जायेगा|
Custom robots header tag को enable करने पर आपको 3 part में header tag दिखाई देंगे जो है-
· Homepage
· Archive And Search Page
· Default for Post and pages
इन सभी में जो meta tag दिखाई देंगे वो है-
1. All
All को tick करने से yani इस tag को enable करने से हमारी पूरी site और blog को बिना किसी प्रॉब्लम को सीधे search engine में index होते है|
2. Noindex
इस tag को enable करने से search engine index नहीं करता है और इससे हम अपने blog के जिस पेज को search में show नहीं करवाना है तो noindex tag का प्रयोग कर सकते है|
3. Nofollow
Nofollow - ये tag आपके blog और links को search engine के द्वारा फॉलो नहीं करने देता है| और नहीं आप search में index कर सकते है|4. None
None - ये tag को use करने से search engine आपके blog को एक सिरे से नकार देगा yani ये robot tag आपके blog को search engine में submit ही नहीं करने देता है|
5. Noarchive
Noarchive - इस tag को प्रयोग करने से हमारी वेबसाइट और blog के cache page को index नहीं करता है| क्योकि google सर्वर पर हमारे blog का cache के रूप में load रहती है|
आपने देखा होगा की search results में post के title और links के अलावा निचे blog का कुछ part होता है इसे snippet कहा जाता है| यदि आप snippet को search से हटाना चाहते है तो आप इस tag का use कर सकते है|
7. Noodp
Noodp - ये एक best tag है इसके जरिये हमारे post के पुरे snippet की और अच्छी तरह से crawling होती है| इस tag को यदि हमेशा enable रहने दे तो सबसे अच्छा रहेगा |
8. NoTranslate
यदि आप अपनी blog को translate नहीं होना चाहते है तो इस tag को enable कर सकते है | ये tag आपके blog को translate नहीं करने देगा |
9. Noindex
Noimageindex - यदि आपके blog की कोई भी images को index नहीं करना चाहते है तो आप इस tag का प्रयोग कर सकते है |
Read - Bina number Dale Apna Balance Aur Mobile Data kaise check kare
Read - Bina number Dale Apna Balance Aur Mobile Data kaise check kare
10. Unavailble_after
हमारे blog के ऐसे post को जिन्हें हम search engine में submit या index नहीं करना चाहते और उसे कुछ समय के बाद हमेशा के लिए delete कर देना चाहते है तो आप unavailble_after tag को use कर सकते है| इस tag को enable करने के बाद आपको post की links इसमें insert करनी होती है|
Step 2:
a. अब आप setting को बढ़िया तरीके से optimize करके save changes पर click करके save कर सकते है|
b. Above Side पर मैंने अच्छी seo के लिए custom robot header tag की सेटिंग की है|
Blogger pages में custom robots header tag enable कैसे करे?
a. जब आप custom robot header tag को एक बार enable कर लेते है तो वो अपने आप blogger के हर post में enable हो जाती है|
b. इसे देखने के लिए आप अपना post editor कीजिये और right side में custom robots tag को open कर सकते है |
Must Read -
➤ Google account ki second step verification kaise enable kare
➤ Facebook par possword kaise change or reset kare
➤ Hilltopads se paise kaise kamaye
➤ Google account ki second step verification kaise enable kare
➤ Facebook par possword kaise change or reset kare
➤ Hilltopads se paise kaise kamaye
ब्लॉगर log अपने blog की seo को बढ़ाने के लिए हमेशा से कुछ न कुछ seo करते है और अपने blog पर जब आप कंटेंट को पूरी तरह से ओरिजिनल लिखते है तो आपके आर्टिकल सर्च इंजन में रैंक कर जाते है जिससे बहुत से रीडर सर्च इंजन के द्वारा हमें मिल जाते है. यहाँ पर सर्च इंजन की performance बढ़ाने के लिए cutsom रोबोट्स हैडर tags के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी |
हमे आशा है की ये post पसंद आई होगी| आप हमारी latest updates पाने के लिए हमे subscribe कर ले और इस post को share जरूर करे|
Post a comment